जब जब तुम रहती हो साथ,
तो मोर सा नाचता है दिल,
जब भी तुम होती मुझसे दूर,
तब शोर मचाता है दिल..
बड़ा नादान सा है.. ये दिल,
कुछ परेशान सा है…ये दिल,
तुमसे मिले,बड़ा वक्त है गुजरा,
इसलिए शोर मचाता है दिल..
ये दिल तुम्हारा कायल सा है,
तुम्हारी अदाओं पर घायल सा है,
तुम पर जा लुटाने चाहता है दिल,
शायद इसलिए शोर मचाता है दिल,
यह शोर युही मचायेगा,
तुम संग ही मुस्कुराएगा,
तुम संग पल पल जीने की,
ख्वाइश रखता है दिल,
खूब शोर मचाता है दिल,
बस तेरे लिए धड़कता है दिल,
तुमसा ही प्यारा है दिल ❤️..hsmk jain✍️
