
भुला न सकेंगे हम,
शहादत अपने जवानों की,
दिखाएंगे इन चीनियों को भी,
औकात इनके घरानों की,
हमने अब तक भाई भाई कहकर,
मानवता दिखलाई है,
पर ये निर्दयी नही समझे अब तक,
क्योंकी इनमें नही कोई करुणायी है,
हमारे जवान सीमा पर ,
जवाब उनको निश्चित देंगे,
ओर हम सब मिलकर देश मे,
चीनी वस्तु को बहिष्कृत करेंगे,
हमसे व्यापार कर के यह,
हम पर ही रौब जमाता है,
सस्ता सस्ता कहकर हमसे,
खूब मुनाफा खाता है,
लातो के भूत बातों से नही मानेंगे,
ये बात हमे समझनी होगी,
अब विकल्प अपनाकर चीनी वस्तुओं की,
उनकी कमर तोड़नी होगी,
निश्चित होगा बदलाव हमारे देश मे,
आएगा नया सवेरा हमारे देश मे,
कुछ महंगा भले लगे हमको,
पर चीज अब देशी लेनी होगी,
बहुत हुआ अब मेड इन चाइना,
अब मेड इन इंडिया की ही हर वस्तु होगी !.
..hsmk✍️