तेरी ममता ,तेरी समता
तेरा प्यार, तेरा दुलार
तेरी लोरी ,जीवन की डोरी
तेरा आँचल जैसे सारा जल-थल
तेरी श्रद्धा,तेरी आस
तू है मेरा,अटूट विश्वास
तेरा अर्पण,तेरा समर्पण
तेरा पालन,तेरा पोषण
कर्ज है मुझ पर तेरा कण कण
तेरा गुस्सा,प्यार का हिस्सा
तेरी उमंग,जीवन तरंग
तेरा साथ,ईश्वर का साथ
तेरी चाह,मेरी सच्ची राह
तू है तप,तू है तपस्या
तेरे बिन जीवन अमावस्या
तू है मान,तू है मन्नत
तेरे कदमों में है जन्नत …
इससे आगे कह न पाऊ
शब्दों में उसे पो न पाऊ… hsmk..
